मंगलवार, 6 अक्तूबर 2015

आओ समाज का करें नवनिर्माण हम !

आओ करें समाज का नवनिर्माण हम !
********************************
आदरणीय मित्रो ! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.नं. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने समाज के तमाम बुद्धिजीवियों और सच्चे समाजसेवियों (खासकर युवाओं) का आह्वान किया है कि जो भी व्यक्ति समाज की सच्ची सेवा करने के इच्छुक हैं, वे सब आगे आयें और समाज को सही दिशा में आगे बढाने व उसके नवनिर्माण में बढचढकर भागीदारी सुनिश्चित करें . इच्छुक व्यक्ति अपने बायोडाटा के साथ समाज/कमेटी की आगामी मीटिंग के दौरान अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी से सीधे मिल सकते हैं .

मित्रो ! खास बात यह है कि काफी अथक कोशिशों के बाद समाज एकजुट हो रहा है. एक लंबे समय के बाद संगठन स्तर पर जारी गुटबाजियों पर विराम लगा है .

सभा का संचालन पूरी पारदर्शिता व संविधानिकता के साथ करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है .

सभा के निवर्तमान पदाधिकारियों को हटा दिया गया है और उन्हें समाज से जुडा हर हिसाब लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है .

संविधानिक व पारदर्शी चुनावों की प्रक्रिया के तहत बहुत जल्द सदस्यता अभियान हरियाणा के हर जिले, हर गाँव व हर घर तक पहुँचाने का मिशन शुरू होने वाला है . सदस्यता सहयोग राशि मात्र दस रूपये और सदस्यता अवधि 31 दिसम्बर, 2019 रखी गयी है.

सभा के वैध सदस्य ही वोट डाल सकेंगे और चुनाव लड़ सकेंगे .

सभी वैध सदस्यों की सूची जिलानुसार तैयार की जायेगी और साथ ही उसे सार्वजनिक भी किया जायेगा .

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की बागडोर एक अच्छे, कर्मठ और समाज समर्पित नेतृत्व के हाथ  में पहुँचाने के लिये समाज की 21 सदस्यीय प्रशासनिक कमेटी श्री बलजीत सिंह मतौरिया की अध्यक्षता में समाजहित में हर संभव क्रांतिकारी कदम उठा रही है.

मुख्य प्रशासनिक कमेटी द्वारा समाजहित में लिये जा रहे हर फैसले को सोशल मीडिया के जरिये सार्वजनिक किया जा रहा है और साथ ही समाज से उन फैसलों पर आपत्तियाँ व सुझाव भी आमंत्रित किये जा रहे हैं .

जन सामान्य अपनी शिकायत या सुझाव बेझिझक दे सके, इसके लिये धर्मशाला कुरुक्षेत्र में शिकायत पेटी लगाई गयी है .

सभा से नौजवान अधिक से अधिक जुड़ सकें , इसके लिये सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है .

अत: समाज के विकास में योगदान देने के लिये सभी समाज सेवियों, बुद्धिजीवियों और नौजवानों से सादर अपील की जा रही है कि वे समाज के विकास के लिये आगे आयें, सदस्यता अभियान को सफल बनाने में समुचित योगदान दें और समाज के कुशल नेतृत्व निर्माण का हिस्सा बनें .

आप समाजहित में कोई भी शिकायत या सुझाव लिखित रूप में निम्नलिखित किसी भी माध्यम से भेज सकते हैं :-

e-mail : rajeshtitoli@gmail.com

Whats App No.9416629889

समाज की हर गतिविधि या सूचना के लिये निम्न लिंक्स को क्लिक करें :-

www.facebook.com/rkk100

www.kashyapsamaj.blogspot.in

सादर नमस्कार एवं धन्यवाद सहित,

(राजेश कश्यप )
प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी
Mobile No. : 9416629889

कोई टिप्पणी नहीं: